Home राष्ट्रीय e-SHRAM Card: जानें क्या आप भी ई-श्रम कार्ड से उठा सकते है...

e-SHRAM Card: जानें क्या आप भी ई-श्रम कार्ड से उठा सकते है 2 लाख का फायदा

62
0

e-SHRAM Card: जानें क्या आप भी ई-श्रम कार्ड से उठा सकते है 2 लाख का फायदा

संगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ई-श्रम पोर्टल (e-shram Portal) पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवाने की सुविधा आपके लिए उपलब्ध है।जिसके बाद ई-श्रम कार्ड(e-shram Card) के जरिए आपको सभी सरकारी योजनाओं का फायदा मिलेगा। ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद, उन्हें 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। इमरजेंसी और राष्ट्रीय महामारी जैसी स्थितियों में, पात्र असंगठित श्रमिकों को जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए इस डेटाबेस का उपयोग किया जा सकता है। ई-श्रम पोर्टल पर अब तक 25 करोड़ असंगठित कामगार पंजीकरण कर चुके हैं। आप सीधे e-SHRAM पोर्टल (eshram.gov.in) के माध्यम से भी पंजीकरण (e-SHRAM card registration) कर सकते हैं।

 

रजिस्ट्रेशन के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी (e-SHRAM Portal documents)

ई-श्रम पोर्टल (e-shram Portal) पर रजिस्ट्रेशन करते समय आपको आधार कार्ड (AADHAR CARD) से लिंक्ड मोबाइल नंबर ही दर्ज करना होगा. क्योंकि रजिस्टर्ड नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा. इसलिए रजिस्ट्रेशन के दौरान अपना ही मोबाइल नंबर और बैंक खाता दर्ज करवाएं. ई-श्रम वेबसाइट के अनुसार ई-श्रम पोर्टल के लिए पंजीकरण करने के लिए कर्मचारी के पास आधार नंबर, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और बैंक खाता नंबर होना चाहिए।

e-SHRAM Card: जानें क्या आप भी ई-श्रम कार्ड से उठा सकते है 2 लाख का फायदा

ई-श्रम पोर्टल पर 25 करोड़ से अधिक असंगठित कामगार हो चुके हैं पंजीकृत।

अधिक जानकारी के लिए https://t.co/GyNG8CXU6a पर जाएं।
#eShram #ShramevJayate #AmritMahotsav
@byadavbjp @Rameswar_Teli @AmritMahotsav https://t.co/b50RSFXHmQ

 

कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन? (e-SHRAM portal eligibility)

ई-श्रम असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा बनाया गया है। यह पोर्टल उन श्रमिकों के लिए है जो ईपीएफओ (EPFO) या ईएसआईसी (ESIC) के सदस्य नहीं हैं। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए आपकी आयु कम से कम 16 साल और अधिकतम 59 साल के बीच होनी चाहिए।