Home हरियाणा मौसम विभाग ने 10 जून तक जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 10 जून तक जारी किया येलो अलर्ट

76
0

मौसम विभाग के मुताबिक 10 जून के बाद ही आमजन को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि मरूस्थलीय पश्चिमी शुष्क पवनों का आधिपत्य मैदानी राज्यों पर जारी है, जिसकी वजह तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. इसके साथ ही सम्पूर्ण इलाके से नमी व आर्द्रता बनी हुई है.

 

 

हालांकि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं जिसकी वजह से पश्चिमी राजस्थान पर एक कमजोर चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है. इससे सम्पूर्ण इलाके में सुबह व दोपहर बाद बादलवाही देखने को मिल रही है. मगर कमजोर मौसम प्रणाली होने के कारण से प्रचुर मात्रा में नमी नहीं मिलने की वजह से बारिश की गतिविधियां नदारद है.

 

 

सोमवार को हरियाणा में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 43.5 से 47.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 से 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

 

प्रदेश में अधिकतम तापमान की स्थिति

  • हिसार एएमएफयू
  • सिरसा एडब्ल्यूएस6
  • नूंह एडब्ल्यूएस3
  • पांडू पिंडारा जींद7
  • रोहतक4
  • फतेहाबाद एडब्ल्यूएस5
  • महेंद्रगढ़ एडब्ल्यूएस4
  • अंबाला2
  • भिवानी0