Home पुलिस रेवाड़ी में सातवीं मंजिल से गिरकर राजमिस्त्री की मौत

रेवाड़ी में सातवीं मंजिल से गिरकर राजमिस्त्री की मौत

75
0

रेवाड़ी में सातवीं मंजिल से गिरकर राजमिस्त्री की मौत

रेवाड़ी के  सेक्टर 10 स्थित निर्माणाधीन एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी की सातवीं मंजिल से गिरकर एक राजमिस्त्री की मौत हो गई. सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आपको बता दें की रेवाड़ी के बाईपास स्थित सेक्टर दस के प्लाट नम्बर 8 में दी न्यू फ्रेंड्स ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी का निर्माण किया जा रहा है.  बहुमंजिला इस इमारात के सातवीं मंजिल पर टाइल्स लगाने का काम किया जा रहा था . जहाँ से प्रमोद नाम का राजमिस्त्री सातवीं मंजिल से पहली मंजिल पर आ गिरा ..इस दर्दनाक घटना में राजमिस्त्री की मौके पर ही मौते हो गई .

 

जानकारी के मुताबिक़  28 वर्षीय प्रमोद बिहार के जिला पन्ना का रहने वाला था . जो काफी समय से रेवाड़ी में काम कर रहा था. शनिवार शाम को वो रेवाड़ी की सेक्टर 10 स्थित निर्माणाधीन बहुमंजिला ईमारत की सातवीं मंजिल पर टाइल्स लगा रहा था . जहाँ से गिरकर प्रमोद की मौत हो गई .इस मामले में पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है. और  शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई करने की बात कहीं है.

आपको बता दें कि इस बहुमंजिला इमारात के निर्माण के दौरान मजदूरों की सुरक्षा संबधित कोई भी इंतजाम नजर नहीं आयें , सेफ्टी के नाम पर एक हेलमेट जरुर शव के पास पड़ा हुआ दिखाई दिया . यानी ये कहा जा सकता है कि अगर सुरक्षा सबंधित इंतजाम यहाँ किये होते तो इस मजदूर की जान बच जाती .