Home पुलिस मरे हुए मुर्गे को लेकर महिला पहुंची पुलिस स्टेशन,कहा मुर्गे का हुआ...

मरे हुए मुर्गे को लेकर महिला पहुंची पुलिस स्टेशन,कहा मुर्गे का हुआ है क़त्ल

58
0

मरे हुए मुर्गे को लेकर महिला पहुंची पुलिस स्टेशन,कहा मुर्गे का हुआ है क़त्ल

चंडीगढ़ में एक महिला मरे हुए मुर्गे को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गई. बता दें कि महिला ने अपने मुर्गे की हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई. यह मामला सेक्टर 26 स्थित बापू धाम की रहने वाली महिला से संबंधित है. इस मामले को देखकर पुलिस भी उलझन में पड़ गई थी, शिकायत पर केस दर्ज करें भी तो क्या करें .

 

परंतु शिकायतकर्ता की जिद की वजह से पुलिस को डीडीआर (DDR) दर्ज करनी पड़ी,  जिसके बाद इस मामले की जांच जारी है. महिला ने बताया कि बापूधाम के ही रहने वाले एक शख्स ने ईट मारकर उसके मुर्गे की हत्या कर दी. महिला ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है. वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से भी शिकायत की गई है. बापूधाम निवासी पप्पू ने पुलिस को मुर्गे की मालकिन के खिलाफ बिना इजाजत मुर्गे को पालने और मुर्गे द्वारा उसकी डेढ़ वर्षीय नातिन को चोट मारकर घायल करने की शिकायत दर्ज करवाई गई है.

मरे हुए मुर्गे को लेकर महिला पहुंची पुलिस स्टेशन,कहा मुर्गे का हुआ है क़त्ल

वही महिला मरे हुए मुर्गे को लेकर ही पुलिस चौकी में पहुंच गई. बापू धाम कॉलोनी फेस 3 की रहने वाली संजू देवी ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. महिला ने पप्पू नाम के शख्स के खिलाफ मुर्गा मारने को लेकर शिकायत दी. पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की शिकायत और बयानों के आधार पर डीडीआर(DDR) दर्ज कर ली गई है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने वारदात स्थल पर पहुंचे.