सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के मोहल्ला भजन का बाग निवासी करिश्मा की शादी 2016 में हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. सोमवार की सुबह वह घर में ही चुन्नी का फंदा बनाकर पंखे पर लटक गई. जिसके बाद परिजनों ने जब उसे फंदे पर लटका देखा तो इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.महिला के आत्महत्या करने की जानकारी उसके मायके वालों को दे दी गई है. पुलिस के मुताबिक, मामला घरेलू कलह का लग रहा है.वहीं महिला के आत्महत्या करने की असली सच्चाई तो परिजनों के आने के बाद ही पता चल पाएगी.भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है