Home पुलिस अवैध रूप से गर्भपात कराने वाली महिला और मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

अवैध रूप से गर्भपात कराने वाली महिला और मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

60
0

अवैध रूप से गर्भपात कराने वाली महिला और मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

रेवाड़ी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने अवैध रूप से गर्भपात कराने वाली महिला और मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला की पहचान गांव बहरामपुर निवासी रुकेश व मेडिकल स्टोर संचालक विपिन के रूप में हुई है।  जांचकर्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि गांव बहरामपुर निवासी एक महिला अवैध रूप से गर्भपात का कार्य करती है। सूचना के आधार पर विभाग की ओर से उप सिविल सर्जन एवं पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. विशाल राव, उप सिविल सर्जन डा. रजनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनथल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाहड़ की चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रीति यादव, हेड कांस्टेबल रणबीर व सिपाही अर्चना की टीम गठित की गई और एक डिकाय मरीज तैयार की गई।

 

डिकाय मरीज ने गांव बहरामपुर निवासी महिला रुकेश से संपर्क किया। महिला ने डिकाय मरीज को पहले गांव गुडियानी उसके बाद अपने गांव बहरामपुर बुलाया। बहरामपुर से महिला डिकाय मरीज को गांव रतनथल स्थित एक घर में लेकर गई और गर्भपात के लिए तीन हजार रुपये मांगे। लेकिन बाद में एक हजार रुपये में ही गर्भपात की दवा देने के लिए हां की। महिला ने एक हजार रुपये लेकर डिकाय मरीज को खुली हुई छह गोलियां दे दी। डिकाय मरीज की तरफ से इशारा मिलते ही पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को वहीं काबू कर लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह गर्भपात कराने वाली दवा गुरावाड़ा स्थित एक मेडिकल स्टोर से लेकर आती है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला से और भी कई प्रकार की दवाइयां बरामद की है।

 

स्वास्थ्य विभाग व पुलिस ने महिला को गुरावड़ा स्थित मेडिकल स्टोर पर एमटीपी किट खरीदने के लिए भेजा। मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा महिला को एमटीपी किट देते ही पुलिस व विभाग की टीम ने छापेमारी कर दी। आरोपी से टीम ने और भी एमटीपी किट बरामद की है। रोहडाई थाना पुलिस ने नोडल अधिकारी डा. विशाल राव की शिकायत पर महिला रुकेश व मेडिकल स्टोर संचालक विपिन के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।