Home राष्ट्रीय EPFO: PF खाते से निकाले सिर्फ 1 घंटे में पैसे,देखें पूरी विधि...

EPFO: PF खाते से निकाले सिर्फ 1 घंटे में पैसे,देखें पूरी विधि  

71
0

EPFO: PF खाते से निकाले सिर्फ 1 घंटे में पैसे,देखें पूरी विधि  

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO ने बताया है की कोरोना जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए इस नई व्यवस्था को लागू किया गया है .क्योंकि इस समय कभी भी पैसों की जरूरत हो सकती है. पीएफ से पैसा निकालने में तीन से चार दिन का समय लग जाता है जिससे मुश्किल बढ़ जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पीएफ से पैसे निकालने के नियमों में कुछ राहत के साथ नए नियम की शुरुआत की है.

 

इस नियमानुसार अब कोई भी व्यक्ति EPF में से एक लाख रूपये एडवांस निकाल सकते हैं. पहले भी मेडिकल क्लेम में पैसा निकाला जा सकता था. लेकिन मेडिकल बिल जमा करना होता था. अब नए नियम के अनुसार बिल जमा नहीं करना है और आपका पैसा 1 घंटे में आपके बैंक खाते में आ जाएगा. अगर आपको कभी भी पैसों की जरुरत होती है तो आप कभी भी कम से कम समय में इन पैसों को निकाल सकते हो.

 

जानें पीएफ का पैसा कैसे निकाले 

  • सबसे पहले आपकोgov.in पर लॉगिन करें.
  • आपको वेबसाइट के होम पेज पर ही दाहिनी तरफ कोने मेंऑनलाइन एडवांस क्लेम का ऑप्शन दिखेगा.
  • इस ऑप्शन को आपको क्लिक करना होगा हैं.
  • इसके बाद ऑनलाइन सर्विस पर जाएं.
  • इसके बाद क्लेम फॉर्म -31, 19, 10C और 10D को ध्यान से सावधानीपूर्वक भरें.
  • फॉर्म भरने के बाद अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंको को भरें और वेरिफाई करें.
  • वेरिफाई करने के बाद प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करें.
  • उसके बाद पीएफ एडवांस को चुने.
  • इसके बाद आपसे पैसे निकलने का कारण पूछा जाएगा.
  • कारण भर कर ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • रूपये भरें और चेक की स्कैन कॉपी को अपलोड कर दे.
  • इसके बाद आवेदक को अपना पूरा पता भरना होगा.
  • गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करे और आधार पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा.
  • ओटीपी को दर्ज करें और क्लिक करें.
  • अब आपका क्लेम फाइल हो जाएगा और 1 घंटे में आपका पीएफ का पैसा आपके खाते में आ जाएगा.