Home हरियाणा नारनौल में मंत्री और जिलाध्यक्ष के बीच हुई तीखी नोकझोक,जाने क्या है...

नारनौल में मंत्री और जिलाध्यक्ष के बीच हुई तीखी नोकझोक,जाने क्या है मामला

67
0

नारनौल के पंचायत भवन में आज कृषि मंत्री जेपी दलाल की अध्यक्षता में जनपरिवेदना समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष नरेश शर्मा और मंत्री के बीच तीखी नोकझोंक हुई. जिलाध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्ट तहसीलदार को तुरंत सस्पेंड किया जाएँ. जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि कोई शिकायत और जाँच रिपोर्ट तो बैठक में लायें. ये बात बढ़ते –बढ़ते इतनी बढ़ी कि जिलाध्यक्ष और मंत्री के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. जिसके बाद मंत्री ने डीसी को निर्देश दिए कि तहसीलदार के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जाँच की जाएँ.

आपको बता दें कि नारनौल के पंचायत भवन मे जनपरिवेदना समिति की मासिक बैठक की कार्रवाई चल रही थी कि इसी दौरान नारनौल तहसीलदार विकास के खिलाफ शिकायत का मामला आया तो, बैठक मे बैठे बीजेपी नेताओ ने तहसीलदार विकास को सस्पेंड करने की मांग की और आरोप लगाए कि उक्त तहसीलदार ने अपने दलाल छोड़े हुए है और बगैर पैसो के कोई काम नही करता। इसलिए इसे तहसीलदार को सस्पेंड किया जाए।

देखे पूरी विडियो:

लेकिन कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि नारनौल तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत दिए जाए, तभी वे कार्रवाई कर पाएंगे। इस पर बीजेपी नेताओ ने हंगामा कर दिया और बैठक से बाहर जाने लगे। बैठक के दौरान नारनौल एसडीएम ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के समक्ष कहा कि एक एनडीसी के मामले मे नारनौल तहसीलदार के खिलाफ जांच की गई थी, उसमे तहसीलदार को दोषी पाया गया था। इस पर कृषि मंत्री ने जिला उपायुक्त को आदेश दिए कि नारनौल तहसीलदार के विरूद्ध अपराधिक मामला दर्ज किया जाए।

बैठक के बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए बीजेपी के जिला प्रधान राकेश शर्मा ने कहा कि तहसीलदार बीजेपी नेताओ की बेईज्जती करते है. और खुलेआम भ्रष्टाचार करते है. लेकिन उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. साथ ही राकेश शर्मा ने कहा कि मंत्री के जो तहसीलदार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की बात कही है, उसमे कुछ आना-जाना नही है।