Home राष्ट्रीय हिसार से उधना के लिए शुरू हुई साप्ताहिक स्पेशल train, रेवाड़ी सहित...

हिसार से उधना के लिए शुरू हुई साप्ताहिक स्पेशल train, रेवाड़ी सहित इन स्टेशनो पर होगा ठहराव, जानिए टाइम टेबल

118
0
train

Train : उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी संख्या 09091 उधना- हिसार सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.03.23 से 28.06.23 तक (17 ट्रिप) उधना से प्रत्येक बुधवार को 01:10 बजे रवाना होकर 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09092, हिसार- उधना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.03.23 से 29.06.23 तक (17 ट्रिप) हिसार से प्रत्येक गुरुवार को मध्यरात्रि 00.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को मध्यरात्रि 00.05 बजे उधना पहुंचेगी। उधना-हिसार- उधना सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन वाया वडोदरा, रतलाम, कोटा, जयपुर, नीम का थाना, रेवाड़ी, हांसी होकर संचालित होगी।

train

train