Train : उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी संख्या 09091 उधना- हिसार सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.03.23 से 28.06.23 तक (17 ट्रिप) उधना से प्रत्येक बुधवार को 01:10 बजे रवाना होकर 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09092, हिसार- उधना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.03.23 से 29.06.23 तक (17 ट्रिप) हिसार से प्रत्येक गुरुवार को मध्यरात्रि 00.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को मध्यरात्रि 00.05 बजे उधना पहुंचेगी। उधना-हिसार- उधना सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन वाया वडोदरा, रतलाम, कोटा, जयपुर, नीम का थाना, रेवाड़ी, हांसी होकर संचालित होगी।