हरियाणा और एनसीआर में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है.दिल्ली और हरियाणा के गुरुग्राम,धारूहेड़ा, रेवाड़ी में हर जगह पानी भरा हुआ है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के कारण लोगों को जाम का भी सामना करना पड़ रहा है. बारिश और जाम को देखते हुए रेवाड़ी जिले में कई स्कूलों की शनिवार को छुट्टी भी कर दी गई है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाली 25 सितम्बर तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. क्योंकि बंगाल की तरफ से नमी वाली हवाओं तथा पंजाब के ऊपर एक साईक्लोनिक सरकुलेशन बनने के कारण बारिश की सम्भावना बनी हुई है.
हरियाणा के पंचकुला,अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र , कैथल, करनाल में कहीं कहीं हवाओं व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी में भी हल्की बारिश की संभावना है.26 सितम्बर से 28 सितंबर तक हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है.