Home हरियाणा मौसम की जानकारी: हरियाणा और एनसीआर दिल्ली के इलाकों में...

मौसम की जानकारी: हरियाणा और एनसीआर दिल्ली के इलाकों में फिर बारिश की सम्भावना

69
0

बता दे कि 30 जून व 1 जुलाई को राज्य के उत्तरी व दक्षिण क्षेत्रों में ज्यादातर स्थानों पर तथा पश्चिमी क्षेत्र में कुछ एक स्थानों पर बारिश देखने को मिली. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश भी हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि लगातार मानसून गतिविधियां जारी है.

 

शनिवार रात को कई जगहों पर मानसून गतिविधियां देखने को मिली. जल्द ही फिर से मानसून गतिविधियों में तेजी आएगी.जिसके बाद हरियाणा व एनसीआर दिल्ली पर एक टर्क रेखा बनेगी जिससे 6 से 8 जुलाई के दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बारिश देखने को मिलेगी.

हरियाणा की कई जगहों पर मौसम उमस भरा हुआ है और बदलो की भी आवाजाही बनी हुई है. आज दोपहर बाद कही-कही हल्की बारिश होने के भी आसार है.