भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक एम. महापात्रा के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में इस साल दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक मार्च के महीने में ही गर्मी 77 सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इसके साथ गर्मी का नया ऑल टाइम रिकॉर्ड भी बना सकती है. मार्च में अभी का ऑल टाइम रिकॉर्ड 31 मार्च 1945 के नाम है, जब अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम मेघालय, सौराष्ट्र और कच्छ और विदर्भ में भी गर्मी बढ़ गई है. इस साल 18 मार्च तक ही अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने पूरे महीने आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि अभी बारिश के आसार न के बराबर हैं.
इन राज्यों में बारिश
स्काइमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार तट पर समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं और हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटा हो सकती है. 20 और 21 मार्च को बारिश और बढ़ने की संभावना है. लद्दाख के कुछ हिस्सों और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश हो सकती है.