Home हरियाणा मौसम की जानकारी: हरियाणा के इन जिलो में गर्म हवाओं के साथ-साथ...

मौसम की जानकारी: हरियाणा के इन जिलो में गर्म हवाओं के साथ-साथ बूंदाबांदी के आसार

106
0

मौसम विभाग के अनुसार तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. यह सब दक्षिण व दक्षिण पूर्वी हरियाणा और पश्चिम व दक्षिण- पश्चिम हरियाणा में 2 दिन तेज हवाएं चलना है.

 

 

जानिए कब तक रहेगी गर्मी

हरियाणा में मौसम में बदलाव के बाद कुछ राहत मिली थी लेकिन 2 जून के बाद से प्रदेश में गर्मी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म इलाका मेवात जिला है.  वहां का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहा. धूल भरी हवाएं भी चलने का मुख्य कारण वातावरण में नमी होना व तापमान का 40 डिग्री सेल्सियस से पार होना है.

 

इन इलाको में धूल भरी हवाएं व छुटपुट बूंदाबांदी के आसार

हरियाणा में 3 से 6 जून तक मौसम साफ रहेगा,  वही गर्मी की तपिश की वजह से दिन के तापमान में वृद्धि होगी. आने वाले 2 दिन हरियाणा के महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, झज्जर, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी आदि जिलों में तेज हवाएं चल सकती है.

 

इसके बारे में मौसम वैज्ञानिक डॉ एम एल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य में 6 जून तक मौसम खुश्क और गर्म रहने की संभावना है. उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. जिसकी वजह से लोगों को थोड़ी बहुत गर्मी से राहत मिल सकती है.

 

 

वहीं तापमान में 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होने पर वातावरण में अस्थिरता हो जाती है, जिस वजह से लोकल वेदर सिस्टम बनने पर बादल बन जाते हैं. इस दौरान धूल भरी हवाएं चलना व कुछ इलाकों में छुटपुट बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है.