Home रेवाड़ी सावधान: एग्रीमेन्ट पर बेचे जाने वाले प्लाट पूर्णतया अवैध, डीसी ने अधिकारियों...

सावधान: एग्रीमेन्ट पर बेचे जाने वाले प्लाट पूर्णतया अवैध, डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

102
0

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि जिला में किसी भी अनाधिकृत व अवैध कॉलोनी विकसित न होने दी जाए और उसे प्रथम चरण में ही रोकने के लिए सभी संबंधित विभाग अलर्ट रहें और पूरी निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि आमजन को समय-समय पर मुनादी करवाकर व समाचार पत्रों के माध्यम से इस बारे जागरूक किया जाए कि वे अनाधिकृत व अवैध कॉलोनियों में कड़ी मेहनत से जमा की गई पूंजी न लगाएं।

जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में दिए निर्देश

डीसी अशोक कुमार गर्ग सोमवार को लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि अधीक्षक अभियंता डीएचबीवीएन अनाधिकृत कालोनियों में बिजली के कनैक्शन जारी न करें तथा लीड बैंक मैनेजर अनाधिकृत व अवैध कॉलोनियों में किसी को ऋण न दें। उन्होंने कहा कि नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्र में संबंधित अधिकारी अवैध कालोनियों को विकसित न होने दे। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार ऑफ फर्म एण्ड सोसायटी रजिस्ट्रेशन से पहले उसके उद्देश्य को देखकर ही सोसायटी का रजिस्ट्रेशन करें।

कानूनी कार्रवाई के आदेश

डीसी ने बताया कि जिला में नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग द्वारा घोषित नियंत्रित क्षेत्र में निर्माण, पुन: निर्माण करना, सड़क बनाना, सड़को से पहुंच प्राप्त करना, भूमि का टुकड़ों में विभाजन करना, हस्तान्तरण करना या उन पर निर्माण करने के लिए संबंधित विभाग की अनुमति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिला में नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग द्वारा घोषित नियंत्रित क्षेत्र में बिना अनुमति के निर्माण, भूमि का विभाजन करना व इस संदर्भ में विज्ञापन देना नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम, 1963 व 1975 के प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा। जो कोई भी ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गिराया जाएगा अवैध निर्माण

डीसी ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के उपरोक्त कार्य करेगा तो डीटीपी द्वारा पुलिस की सहायता से ऐसे निर्माण को गिराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग द्वारा नोटिफाइड नियंत्रित क्षेत्र रेवाड़ी जो कि नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम 1963 के अंतर्गत आते है। ऐसे क्षेत्रों में सामान्य जन भी प्लाट आदि न खरीदें साथ ही कुछ व्यक्तियों द्वारा एग्रीमेन्ट पर प्लाट बेचे जा रहे हैं जो कि पूर्णतया अवैध है। डीसी ने इसके उपरांत डीएलएससी कमेटी की मीटिंग लेते हुए विस्तार से समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए।