Home हरियाणा ग्रामीणों को मिलेगा अब उनकी जमीन का मालिकाना हक़

ग्रामीणों को मिलेगा अब उनकी जमीन का मालिकाना हक़

59
0

ग्रामीणों को मिलेगा अब उनकी जमीन का मालिकाना हक़

स्वामित्व योजना के तहत जिला में लंबित कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाए ताकि गांवों को लाल डोरा मुक्त करने का सरकार का उद्देश्य शीघ्र से शीघ्र पूरा हो सके। डीसी यशेन्द्र सिंह ने बुधवार को स्वामित्व योजना से जुड़े अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

 

 

डीसी ने कहा कि योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड का नया फॉर्मेट भी जारी हो चुका है। नए फॉर्मेट के अनुसार आवश्यक जानकारी जिला वासियों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि  जिला में लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूरा  किया जाए ।

 

डीसी ने बताया कि जिला के 352  गांवों में इस  योजना के तहत प्रथम चरण का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है व दूसरे चरण के कार्य में 210 गांवों के नक्शे प्राप्त हो चुके हैं जिनमें से 149 गांवों में रजिस्ट्रीयों का कार्य किया जा चुका है तथा शेष गांवों में तेजी से इस कार्य को पूरा किया जा रहा है। जिला के सभी गांवों के लोगों को उनके मालिकाना हक दिए जाने की सरकार की व्यापक योजना है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में स्वामित्व योजना के पहले चरण का कार्य अभी जारी है उसे भी शीघ्रता से पूरा कर लिया जाएगा।