Home रेवाड़ी ट्रान्सफर ड्राइव पॉलिसी का विरोध, बिसोहा स्कूल पर ताला लगाकर ग्रामीणों और...

ट्रान्सफर ड्राइव पॉलिसी का विरोध, बिसोहा स्कूल पर ताला लगाकर ग्रामीणों और बच्चों ने फिर किया विरोध प्रदर्शन

74
0

रेवाड़ी जिले के गांव बिसोहा स्थित सरकारी स्कूल पर बुधवार को एक बार फिर स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। ग्रामीण स्कूल के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। इससे पहले 20 अगस्त को भी ग्रामीणों ने इसी प्रकार रोष व्यक्त किया था, लेकिन बावजूद इसके स्कूल में टीचर्स की नियुक्ति नहीं हुई।

बता दें कि गांव बिसोहा के सरकारी स्कूल में 150 से ज्यादा स्टूडेंट्स है। ट्रांसफर ड्राइव पॉलिसी से पहले स्कूल में अलग-अलग विषय के 13 टीचर्स नियुक्त थे, लेकिन 15 अगस्त से शुरू हुई ट्रांसफर ड्राइव पॉलिसी के बाद यहां से अलग-अलग विषय के 10 टीचर्स का ट्रांसफर कर दूसरे स्कूलों में भेज दिया, लेकिन स्कूल में उनके बदले किसी दूसरे अध्यापक की नियुक्ति नहीं हुई। फिलहाल स्कूल में सिर्फ 3 ही अध्यापक कार्यरत है।

ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में बच्चों की संख्या काफी ज्यादा है। सरकार ने बच्चों का भविष्य खराब करने के लिए स्कूल से कई महत्वपूर्ण विषयों के टीचर्स हटा दिए, ये बच्चों के साथ अन्याय है। पहली बार जब विरोध किया तो एक सप्ताह में नए अध्यापक लगाने की बात की थी, लेकिन उसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी गहरी नींद में सो गए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर स्कूल में जल्द ही नए टीचर्स की नियुक्ति नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।