Vigilance raid: जानकारी के मुताबिक नान्दा गाँव के रहने वाले अमित नाम के युवक को अपनी माँ सुमन देवी का विकलांगता प्रमाणपत्र बनवाना था। जिस विकलांगता प्रमाण पत्र में विकलांगता 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत करने की एवज में राहुल नाम के कर्मचारी ने अमित से 25 हजार रूपए की डिमांड की थी। जिसके बाद अमित ने पैसे कम करने को कहा तो 20 हजार रूपए में आरोपी कर्मचारी ने सौदा तय कर लिया।
शनिवार को अमित एडवांस 5 हजार रूपए कर्मचारी को दे चुका था। अमित ने इसकी सूचना विजिलेंस टीम को दी। जिसके बाद बुधवार को विजिलेंस टीम (Vigilance raid) ने जाल बिछाया और अमित को 15 हजार रूपए देकर अस्पताल भेज दिया। जैसे ही आरोपी कर्मचारी ने रिश्वत के पैसे हाथ में लिये, तभी विजिलेंस की टीम (Vigilance raid) ने राहुल नाम के कर्मचारी को रंगे हाथों काबू कर लिया। जिस कर्मचारी के खिलाफ विजिलेंस टीम (Vigilance raid) आगामी कार्रवाई कर रही है। साथ ही जिस डॉक्टर के पास ये फ़ोर्थ क्लास कर्मचारी काम कर रहा था। उससे भी विजिलेंस टीम पूछताछ कर रही है।
विजिलेंस टीम को अंदेशा है कि डॉक्टर के इशारे पर ये फ़ोर्थ क्लास कर्मचारी रिश्वत लेता था। बहराल विजिलेंस टीम केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।