Home ब्रेकिंग न्यूज Launch of Vande Bharat train: वंदे भारत ट्रेन पहुंची रेवाड़ी , रेवाड़ी...

Launch of Vande Bharat train: वंदे भारत ट्रेन पहुंची रेवाड़ी , रेवाड़ी जंक्शन पर ठहराव की उठाई मांग

121
0
Vande Bharat train

Launch of Vande Bharat train: दिल्ली – जयपुर –अजमेर के बीच आज वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ कर दिया गया है। दोपहर करीबन पोने तीन बजे राजस्थान के अलवर होते हुये वंदे भारत ट्रेन (Launch of Vande Bharat train) रेवाड़ी जंक्शन पहुँची। जहां ट्रेन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पर मौजूद रहें। ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन पहुँचने पर लोगों ने वंदे मातरम के नारे लगाएँ और स्थानीय लोग काफी उत्साहित दिखें, लेकिन साथ ही रेवाड़ी में ट्रेन का ठहराव करने की भी लोगों ने मांग उठाई है।

बता दें कि रेवाड़ी जिला महाभारतकालीन नगरी है। रेवाड़ी जंक्शन कभी एशिया का नंबर वन स्टेशन कहलाता था। रेवाड़ी जंक्शन से सात अलग –अलग दिशाओं में रेलमार्ग है। लेकिन वंदे भारत ट्रेन (Launch of Vande Bharat train) का रेवाड़ी में ठहराव नहीं है। लोगों की मांग है कि रेवाड़ी जंक्शन पर इस ट्रेन का ठहराव होना चाहिए। आज ट्रेन के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुँचे हरियाणा पर्यटन के चैयरमैन डॉ अरविंद यादव , कोसली विधायक लक्षमन यादव, बीजेपी कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे भी मौजूद रहें। सभी ने रेवाड़ी में ट्रेन के ठहराव की मांग उठाई है।