Home हरियाणा डीसी यशेन्द्र सिंह ने यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार को दी शुभकामनाएं

डीसी यशेन्द्र सिंह ने यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार को दी शुभकामनाएं

69
0

डीसी यशेन्द्र सिंह ने यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार को दी शुभकामनाएं

इस वर्ष के यूपीएससी टॉपर रहे शुभम कुमार का हरियाणा में रेवाड़ी जिला से भी सम्बन्ध रहा है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने शुभम कुमार को नई पारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

पूर्व में इंडियन डिफेन्स एकाउंट सर्विस के अधिकारी शुभम कुमार पिछले वर्ष रेवाड़ी जिला में अंडर ट्रेनिंग पोस्टेड रहे हैं। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के अंडर ट्रेनिंग के दौरान शुभम कुमार ने प्रशासनिक अनुभव लिया था।

बीते वर्ष मार्च माह में पांच अधिकारियों के दल में शुभम कुमार भी रेवाड़ी आए थे। रेवाड़ी जिला में हरियाणा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का अध्ययन, सीएससी, ग्राम सचिवालय, कोविड में हेल्थ सर्विसेस मैनेजमेंट आदि का दल ने प्रशानिक अनुभव प्राप्त किया।