UNO MINDA Group: सामाजिक दायित्व सुमन निर्मल मिंडा फ़ाउंडेशन के समर्थ-ज्योति के अन्तर्गत चलाए जा रहे कौशल विकास एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण के विभिन्न कोर्सों को सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षान्त समारोह का आयोजन, बाल भवन रेवाड़ी में किया । यह समारोह यूएनओ मिंडा समूह MINDA द्वारा करवाया गया था।
इस समारोह के माध्यम से बेसिक कम्प्यूटर, कटाई एवं सिलाई में सफल 191 छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार ने यूएनओ मिंडा समूह द्वारा किए जा रहे महिला सशक्तीकरण एवं अन्य सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और इस तरह के कार्यों में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार SDM बावल, विशिष्ट अतिथि राजीव कपूर CHRO UNO MINDA Group, अनादि सिन्हा Head Corporate Affairs- UNO MINDA Group, वीरेंद्र यादव जिला बाल संरक्षण अधिकारी रेवाड़ी, गौरव कुमार Group-CSR Head UNO MINDA, नरेन्द्र यादव Regional Hub-Head UNO MINDA Group, योगेश यादव सरपंच बोलनी, अशोक कुमार सरपंच करनावास, संजय यादव सरपंच बिठवाना, रोहतास पार्षद क़ुतुबपुर, जन प्रतिनिधिगण एवं यूएनओ मिंडा समूह के अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।