रेवाड़ी जिले के गाँव फिदेड़ी के रहने वाले 15 वर्षीय बच्चे ने मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर गुहार लगाईं है कि उसे उसका हक़ दिया जाएँ. नाबालिग बच्चे ने एडवोकेट कैलाश चंद की मदद से पत्र भेजा है. कैलाश चंद एड्वोकेट ने बताया कि 30 मई को उसके पास एक बच्चा आया. जिसने बताया कि उसके पिता का स्वर्गवास वर्ष 2015 में व माता का स्वर्गवास वर्ष 2021 में हो चूका है.
परिवार में वह एकेला ही है, फैमली ID में वह अकेला ही है, उसकी पेंशन बनाई गई थी लेकिन कुछ समय बाद अज्ञात कारणों से बन्द कर दी गई, उसने BPL राशन कार्ड व पेंशन बनवाने की मांग है, जिस पर कैलाश चंद एड्वोकेट ने बच्चे की मांग का प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, प्रिंसिपल सेक्रेटरी सामाजिक न्याय और आधिकारिता विभाग, निदेशक खाद्य आपूर्ति विभाग, उपायुक्त रेवाड़ी, अतिरिक्त उपायुक्त रेवाड़ी को भेजा है.
कैलाश चंद एड्वोकेट ने कहा कि बच्चे की मांग बहुत जरूरी है, इस प्रकार ओर भी काफी बच्चे आये दिन अधिकारियो के कार्यालयों के चक्कर लगाते रहते है, परन्तु राज्य सरकार ने BPL कार्ड बनाने की वेबसाइट बन्द किये हुए लगभग 1 साल से अधिक हो गया, बच्चे की मांग जल्द पूरी नही की तो बच्चे को न्याय के लिये न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा,