Home रेवाड़ी Rewari: केंद्रीय राज्य मंत्री ने रेवाड़ी में किया ध्वजारोहण, परेड का निरीक्षण...

Rewari: केंद्रीय राज्य मंत्री ने रेवाड़ी में किया ध्वजारोहण, परेड का निरीक्षण कर ली मार्च पास्ट की सलामी

73
0
rewari

Rewari: केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मंगलवार को रेवाड़ी शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में मेरी माटी-मेरा देश अभियान को समर्पित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरीक्षण व मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए अपना संदेश जिलावासियों को दे रहे थे।

मिट्टी को नमन-वीरों का वंदन करते हुए समारोह में युद्ध वीरांगनाओं व स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज को सम्मानित किया गया। इससे पहले समारोह के मुख्यातिथि राव इंद्रजीत सिंह ने शहर के नारनौल रोड़ स्थित अमर शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व बावल रोड़ स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के अमर बलिदानियों व वीर शहीदों की शहादत को सलाम किया।

एकता-भाईचारा देश व समाज की प्रगति का मूल मंत्र : राव इंद्रजीत

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने संदेश में कहा कि एकता और भाईचारा किसी भी देश व समाज की प्रगति का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि हमारे बीच एकता और भाईचारे का बंधन सद्भाव के वातावरण को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व में अपनी अतुलनीय संस्कृति से अपनी विशिष्ट पहचान रखता है और रेवाड़ी की धरती से देश को भाई का भाई से है भाईचारा का संदेश देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के विजन को सभी साकार कर रहे हैं।

rewari

उन्होंने देश को आजाद कराने में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों को नमन करते हुए कहा कि इनकी शहादत की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में चैन की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम देश के वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की माटी के लाल राव तुलाराम ने जिला महेंद्रगढ़ के नसीबपुर में अंग्रेजों का डटकर मुकाबला किया था। उनकी याद में वहां जल्द ही एक स्मारक सरकार की ओर से बनाया जाएगा।

उपमंडल स्तर पर भी हुआ स्वतंत्रता समारोह का आयोजन :

बावल में मनाए गए उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सोहना से विधायक संजय सिंह ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। वहीं कोसली उपमंडल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में एसडीएम जयप्रकाश ने ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति दी गई।