Home रेवाड़ी बावल में स्थित निर्माणाधीन ईएसआईसी अस्पताल का केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने...

बावल में स्थित निर्माणाधीन ईएसआईसी अस्पताल का केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया निरीक्षण

75
0

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अधिकारियों से कहा कि अस्पताल के निर्माण में राज्य सरकार की ओर से किसी प्रकार की कोई बाधा है तो उसे मेरे संज्ञान में लाया जाए, समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा बावल स्थित सेक्टर दो में ईएसआईसी अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसे अगले डेढ़ साल में पूरा कर लिया जाएगा। लगभग 67 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस दो मंजिला अस्पताल में सौ बेड की व्यवस्था की जाएगी, जिससे श्रमिकों को अच्छे इलाज की मिल सकेगी।

 

 

सोमवार की दोपहर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव अधिकारियों के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में ही ट्रामा सेंटर जैसी सुविधा मिले इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Bawal 1