Home रेवाड़ी केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव का बयान, अग्निपथ योजना पर विपक्ष कर रहा...

केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव का बयान, अग्निपथ योजना पर विपक्ष कर रहा राजनीति

63
0

केन्द्रीय श्रम, वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव आज रेवाड़ी पहुंचे. जहाँ पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष राजनीति कर रहा है. अग्निपथ योजना युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए लाई गई है. जिससे युवाओं के कौशल का विकास होगा और और युवा अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर पायेंगे.

 

 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन किया जा रहा है. क्योंकि प्लास्टिक की गंदगी बहुत खतरनाक है. इसलिए प्लास्टिक बैन के लिये विशेष अभियान भी आने वाले दिनों में चलाया जायेगा.

 

केन्द्रीय मंत्री आज रेवाड़ी जिले के गाँव मीरपुर स्थित चिकित्सा संस्थान के वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेवाड़ी पहुंचे थे. जिस कार्यक्रम के बाद केन्द्रीय मंत्री ने बावल में निर्माणधीन ईएसआईसी अस्पताल का निरीक्षण किया. जहाँ 67 करोड़ की लागत से 100 बैड का ईएसआईसी अस्पताल बनाया जा रहा है.