Home शिक्षा श्रम मंत्रालय ने कहा की जून 2022 तक बेरोजगारों को मिलता रहेगा...

श्रम मंत्रालय ने कहा की जून 2022 तक बेरोजगारों को मिलता रहेगा भत्‍ता

75
0

श्रम मंत्रालय ने कहा की जून 2022 तक बेरोजगारों को मिलता रहेगा भत्‍ता

श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) के अधीन कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम की ओर से चलाई जा रही अटल बीमित व्‍यक्ति कल्‍याण योजना (Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojna) को बढ़ा दिया गया है. अब जून 2022 तक इस योजना में आवेदन करने के बाद भत्‍ते का लाभ लिया जा सकेगा. कोरोना के चलते अभी भी हालातों के पूरी तरह पटरी पर न आने के कारण ईएसआईसी (ESIC) की 185 वीं बैठक में यह फैसला किया गया है.

इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलता है जिनकी नौकरी छूट गई है. इसके तहत आवेदन करने वाले व्‍यक्ति को ईएसआईसी (Employee’s State Insurance Corporation) की तरफ से आर्थिक मदद या भत्‍ता दिया जाता है साथ ही आवेदक और परिवार को छह महीने तक ईएसआईसी कवर या मेडिकल सुविधा (Medical Facility) भी मिलती है. अगर किसी व्‍यक्ति की नौकरी छूट जाती है तो वह अगले छह महीनों तक भी अपने आश्रितों का इलाज ईएसआईसी से करा सकता है.

कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ईएसआईसी) में इंश्‍योरेंस कमिश्‍नर, रेवेन्‍यू एंड बेनिफिट, एम के शर्मा बताते हैं कि इस योजना के तहत सैलरी का 50 फीसदी हिस्‍सा अधिकतम तीन महीने तक ही दिया जाता है. तीन महीने वह समय है जबकि कोई भी बेरोजगार (Unemployed) अपने लिए नई नौकरी ढूंढ ले. इसी बीच अगर किसी की नौकरी लग जाती है और उसका ईएसआईसी में योगदान आने लगता है तो यह राशि तीन महीने से पहले ही बंद कर दी जाती है. हालांकि अगर फिर नौकरी छूट जाती है तो उसे फिर से इस योजना के बचे हुए हिस्‍से का लाभ मिल सकता है.