भाजपा सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय सैक्टर एक रेवाड़ी भीमराव आवास नवीनीकरण योजना की कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें दर्जनों शहर के नागरिकों ने भाग लिया मौके पर 135 गरीब परिवारों के मकान मरम्मत के फार्म भरवाए गए।
प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने बताया कि डॉ बी आर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले समाज के सभी वर्गों के लोगों को, जिनको किसी भी विभाग से मकान निर्माण हेतु अनुदान लिए हुए या अपने स्वयं के निर्मित मकान को बनाए हुए दस वर्ष या उससे अधिक समय हो गया है, को अनुदान की राशि पचास हजार रुपये से बढ़ाकर अस्सी रुपये एक मुश्त में दी जा रही है तथा यह राशि उन्हीं लाभार्थियों को दी जा रही है जिनके आवेदन पत्र में आधार अंकित है।
आवेदक को पीला कार्ड, आधार कार्ड,बैंक खाता पास बुक, घर की फ़ोटो, रिहायसी प्रमाण पत्र, बिजली का बिल, चूल्हा टैक्स की रसीद, फैमिली आईडी समेत गांव के नंबरदार व ग्राम सचिव के सत्यापन के साथ CSC पर ऑनलाइन कराना होता है ।