Home पुलिस हाइवे पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

हाइवे पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

65
0

हाइवे पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

रेवाड़ी में हाइवे पर सड़क हादसे में बुलेट बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. बाइक पर सवार दोनों युवक निजी कम्पनी में काम करके रात वापिस अपने घर लौट रहे थे कि हाइवे किनारे खड़े ट्रक में बाइक टकरा गई. जानकारी के मुताबिक गाँव पांचोर निवासी 23 वर्षीय रामबीर और गाँव आशियाकी निवासी 26 वर्षीय राकेश दोनों दिल्ली – जयपुर हाइवे स्थित एक वेयरहाउस में काम करते थे. बीती रात शिफ्ट खत्म करने के बाद दोनों युवक बुलेट बाइक पर सवार होकर वापिस अपने घर लौट रहे थे.

 

जहाँ दिल्ली –जयपुर हाइवे स्थित माजरी गाँव के पास सर्विस लाइन पर खड़े ट्रक में बुलेट बाइक टकरा गई. हादसा इतना भयंकर था कि दोनों युवकों कि अस्पताल पहुँचने से पहले मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुँची धारूहेड़ा थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. धारूहेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.