जांचकर्ता ने बताया कि रेवाड़ी युनिट को सुचना मिली कि योगेश कुमार निवासी बगथला थाना कसौला रेवाड़ी हाल उतम नगर रेवाड़ी अपनी मोटरसाइकिल पर गुरुद्वारा वाली गली में नजदीक जल घर के पास उतम नगर में खड़ा होकर नशीला पदार्थ गांजा बेच रहा है। सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची तो एक नौजवान लड़का मोटर साइकिल के पास खड़ा था जिसके दाहिने हाथ मे सफेद रंग की पोलीथीन थी जो पुलिस पार्टी को देखकर एकदम तेज कदमों से चलने लगा।
पुलिस टीम ने युवक को काबू कर लिया और नामपता पुछा तो उसने अपना नाम योगेश कुमार निवासी बगथला थाना कसौला जिला रेवाड़ी हाल उतम नगर रेवाड़ी बताया। तलाशी के दौरान सफेद रंग के पोलीथीन से 440 ग्राम गांजा बरामद हो गया। माडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी ओर डहीना चौकी पुलिस को सूचना मिली कि गांव कंवाली में एक युवक भांग पत्ती बेच रहा है। सूचना के आधार डहीना चौकी इंचार्ज एएसआइ भागीरथ ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी युवक गांव कंवाली निवासी आशीष उर्फ गोलू से 130 ग्राम भांग पत्ती बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।