राज इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थी अनुष्का एवं नितिन ने एनटीएससी लेवल 2 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा को बढ़ाया। दोनों बच्चों की उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी व हेमंत सैनी ने बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी एवं उन्हें स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल मखीजा ने कहा कि बच्चों की कड़ी मेहनत और अध्यापकों के मार्गदर्शन से ही यह सफलता मिली है। निदेशक जितेंद्र सैनी ने बताया कि विद्यालय में हर प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनुभवी व योग्य अध्यापक विद्यार्थियों को हर तरह से सहयोग देकर उनका मार्गदर्शन करते हैं। विद्यालय में समय-समय पर आयोजित होने वाली काउंसलिंग सेशन और सेमिनार से बच्चों को अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होने में मदद मिलती है।
निदेशक नवीन सैनी ने ऐसे बच्चों को विद्यालय की गरिमा और गौरव का प्रतीक बताया। विद्यार्थियों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के एन.टी,एस.सी टीम सुमित यादव , विमलेश, मनोज, अभिषेक, विक्रम व सुनील को दीया।