रेवाड़ी पुलिस ने पिस्टल प्वाइंट पर शहर में दो जगह लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को कार्यवाही करते हुए कुछ ही घंटों में गिरफ्तार किया है . जिसके कब्जा से एक पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस सहित लूटे गए जूते भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान धारूहेड़ा चुंगी के सरस्वती विहार कॉलोनी निवासी दीपक उर्फ दीपू उर्फ बल्लू उर्फ बलराम हाल किराएदार परशुराम कॉलोनी मॉडल टाउन रेवाड़ी व रेवाड़ी के मोहल्ला बंजरवाडा निवासी काली उर्फ कालिया के रूप में हुई है।
जाँचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता अशोक कुमार निवासी रेवाड़ी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मैंने माता चौक के पास श्री श्याम गारमेन्टस व बुट हाउस के नाम से दुकान कर रखी है। रविवार को दोपहर बाद मेरी दुकान पर दो लड़के स्कूटी पर सवार होकर आए तथा पिस्टल दिखाकर मेरी दुकान से चार जोड़ी जूते लूट कर ले गए।
पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर भारतीय दण्ड संहिता व आर्मस एक्ट की धाराओ के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जांच के दोरान पुलिस ने मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने लूट के दोनो आरोपियो दीपक उर्फ दिपू उर्फ बल्लू उर्फ बलराम निवासी सरस्वती विहार कालोनी धारूहेड़ा चुंगी हाल निवासी परशुराम कालोनी रेवाड़ी तथा काली उर्फ कालिया निवासी बंजारवाडा रेवाड़ी को कुछ ही समय मे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो से वारदात मे प्रयोग कि गई पिस्टल 4 जिन्दा कारतूस, वारदात मे प्रयोग कि गई स्कूटि व दुकानदार से छिने गए जूते भी बरामद कर लिए है।
आरोपियो ने पुछताछ मे उक्त वारदात के कुछ समय बाद ही शहर मे गोकल गेट चोकी के इलाका क्षेत्र मे पिस्टल प्वाईंट पर आदित्य अस्पताल से ज्वैलर्स से एक बैग जिसमे 40 ग्राम सोना छिनकर ले जाकर वारदात करने का भी खुलासा किया है। दोनो आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।