आपको बता दें कि 29 जुलाई को गाँव लिसाना निवासी कर्मबीर की गला दबाकर हत्या की गई थी. हत्या करने वाले एक आरोपी संजय उर्फ़ टिंडा ने सदर थाना पुलिस पहुंचकर बताया था कि उसने अपने दोस्त कर्मबीर की शराब के नशे में विवाद के चलते हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर गाँव से ही कर्मबीर के शव को बरामद किया था.
पुलिस ने मृतक के चाचा जयप्रकाश की शिकायत पर हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जाँच शुरू की. और आरोपी संजय उर्फ़ टिंडा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. जहाँ से पुलिस ने आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया.
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी संजय उर्फ़ टिंडा ने बताया कि वारदात के वक्त लिसाना निवासी रोहित उर्फ लाला व राहुल भी वहां मौजूद थे। चारों दोस्तों ने साथ बैठकर शराब पी ….और फिर शराब के नशे में ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उन्होंने कर्मबीर की गला घोटकर हत्या कर दी. इस मामले में आज सदर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया और सभी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.