रेवाड़ी में शराब की दुकानों पर नियमों को ताक पर रखकर शराब बेची जा रही थी। जिसके बाद आज मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर शहर की दो शराब की दुकानों पर रेड की और रेड के दौरान पाया गया कि शराब की दुकानों पर निर्धारित मूल्य से कम पर शराब बेची जा रही थी। जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुये दोनों शराब की दुकानों को सील कर दिया है।
बता दें कि लंबे समय से एक्साइज एक्ट के मुताबिक शराब ठेका संचालक सरकारी तय मूल्य से कम पर शराब की बिक्री नहीं कर सकता है। लेकिन अधिकांश शराब की दुकानों पर शराब बेचने के लिए लुभावने ऑफर चलाये हुये है। शराब की बोतल पर भारी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। कुछ शराब के ठेकेदारों ने हाल में ही एक्साइज डिपार्टमेन्ट को शिकायत भी की थी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। जिसके बाद अब सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक्शन लेते हुये कार्रवाई की है।
सीएम फ्लाइंग की टीम ने पहले शहर के अंडबेकर चौक स्थित डिस्कवरी वाइन की दुकान पर रेड की। जिसके बाद नाईवाली चौक स्थित जगदीश वाइन जो की जी टाउन नाम से शराब की दुकान चलाई हुई है। इन दोनों दुकानों पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने कार्रवाई करते हुये सील किया है। एक्साइज अधिकारी ने बताया कि आज और अगले दो दिनों के लिए ये दुकाने सील की गई है।