पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी राजेश कुमार के निर्देशानुसार आज जिला रेवाड़ी पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने दो अलग-अलग मामलो में दो आरोपी को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से कुल 3960/- रूपए व अन्य सामान बरामद किए है।
इसी कड़ी में थाना कसौला पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से कुल 2240/- रुपए व अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के मोहल्ला जैनपुरी निवासी विकास के रुप मे हुई है।
इसी प्रकार थाना सेक्टर 6 धारूहेड़ा पुलिस ने सट्टा खाई वाली करने के मामले में गुप्त सुचना के आधार पर रेडिंग करके एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से कुल 1720/- रूपए बरामद किये हैं। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान राजस्थान के भिवाड़ी जिले के गाँव मिल्कपुर गुर्जर निवासी रवि के रूप में हुई है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। दोनो आरोपियों को बाद कार्यवाही पुलिस बेल पर छोड़ा गया है।