Home पुलिस कार में लिफ्ट देकर लूटपाट की दो वारदातों में शामिल चौथा आरोपी...

कार में लिफ्ट देकर लूटपाट की दो वारदातों में शामिल चौथा आरोपी गिरफ्तार

60
0

कार में लिफ्ट देकर लूटपाट की दो वारदातों में शामिल चौथा आरोपी गिरफ्तार

थाना धारूहेड़ा पुलिस ने कार मे लिफ्ट देकर मारपीट करके लूटपाट की दो वारदातों में शामिल चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान नूंह जिले के गाँव चाहलका निवासी नईमुद्दीन उर्फ नमू के रूप में हुई है।

 

जांचकर्ता ने बताया की बीती 19 सितम्बर को श्रवण कुमार व 27 सितम्बर को उदित असवाल ने धारूहेड़ा फ्लाईओवर पर गुडंगाव जाने के लिए एक वैगन-आर कार से लिफ्ट ली थी। जिसमें सवार चार युवकों ने उनसे मारपीट कर लूटपाट की तथा रास्ते में उन्हें छोड़कर फरार हो गए। आरोपियों ने पीड़ित उदित असवाल से उसका मोबाईल फोन, सोने की अंगूठी, उसके डेबिट व क्रेडिट कार्ड  लेकर अलग-अलग एटीएम से कुल 35,000/- रुपये निकाल लिए, वहीँ पीड़ित श्रवण कुमार से करीब 7-8 हजार रूपए, ड्राईविग लाईसैन्स,  चार एटीएम, मोबाईल, लेपटाप का चार्जर व मोबाईल का चार्जर छीने थे।

 

पुलिस ने पीड़ित उदित असवाल व श्रवण कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी तथा वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली थी। इसके बाद पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त चौथे आरोपी नईमुद्दीन उर्फ नमू निवासी गाँव चाहलका जिला नूंह को गिरफ्तार कर लिया है।