जानकारी के मुताबिक बाल गृह में अलग –अलग उम्र के 31 बच्चे रह रहे थे. शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद सभी रोजाना की तरह सोये थे. सुबह जब उठे तो बच्चों की गिनती की गई. गिनती में 29 बच्चे ही मिले और दो बच्चे लापता मिले. लापता बच्चों में एक सालहावास और दूसरा पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.
बच्चों के लापता होने की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज भी चैक किये गए तो पता चला की दीवार कूदकर 15 और 10 वर्ष के दो बचे भाग निकले. इस मामले में पुलिस और विभाग बच्चों की तलाश में लगा है. आपको बता दें कि पहले भी आस्था कुंज से बच्चों के भागने के मामले सामने आ चुके है. तीन पहले डीसी अशोक कुमार गर्ग ने भी आस्था कुंज पहुंचकर बच्चों से बातचीत की थी. उन्होंने कहा था कि उनकी कोशिश है कि बच्चों को यहाँ हर तरह की सुविधाएं मिले. लेकिन आस्था कुंज से बच्चे भागने के मामले ने बाल रेखदेख करने वाली संस्था पर सवाल खड़े कर दिए है.आखिर क्या वजह रही कि बच्चे यहाँ से भाग निकले !
सिंगर बनने के लिए कई बार भाग चूका है मंजीत
वही आस्था कुंज की इंचार्ज मुग्धा यादव ने बताया कि भागने वाला बच्चा मनजीत अभी चार दिन पहले ही आया था जिसके हाथ पर कई कट लगे हुए थे और वह यहां आने से पहले भी कई बार अपने घर से मुम्बई तक भाग चुका था। वही बहलाफुसला कर दूसरे बच्चे सोहिल को भी साथ ले गया है।