जानकारी के मुताबिक दशहरा दहन के बाद बावल की वाल्मीकि मौहल्ले के सज्जन कुमार और बावल के ही रहने वाले लोकेश कुमार की किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई थी. उस वक्त दोनों को शांत करा दिया गया था. लेकिन फिर रात को लोकेश अपने आधा दर्जनभर साथियों के साथ सज्जन कुमार के घर पहुंचा.
जहाँ पर सज्जन कुमार के भाई रोहित और राहुल पर तलवार और लाठी डंडों से हमला कर दिया. आरोप है कि इस दौरान मटरू पहलवान नाम के शख्स ने उनपर फायरिंग भी की और वो बाल–बाल बच गए. दोनों भाइयों ने अपने आपको घर के भीतर बंद करके जान बचाई और पुलिस को कॉल किया.
वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए और सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. बावल थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है और एक आरोपी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.