जांचकर्ता ने बताया कि रविवार की रात को गोरक्षा दल से जुड़े हुए सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी कि दो युवक गाय और बछड़ा को वध के लिए अलवर जिला में लेकर जा रहे हैं। सूचना के पश्चात पुलिस की टीम ने बेरली टी -प्वाइंट के समीप नाकाबंदी करके वाहनों की जांच शुरू कर दी।
इस दौरान आए एक टैंपों के चालक को जांच के लिए रोका तो उसमें एक गाय और बछड़ा मिला। चालक ने अपना नाम रतिराम बताया जबकि साथ बैठे युवक ने अपना नाम नरबीर बताया। आरोपियों ने बताया कि वह नरबीर के साथ मिलकर इस गाय और बछड़े को चौपानकी गांव में लेकर जा रहा है और इसे वहां एक व्यक्ति के पास पहुंचानी थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके टैंपों को जब्त कर लिया है।