Home रेवाड़ी अवैध हथियार रखने के अलग- अलग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, दो...

अवैध हथियार रखने के अलग- अलग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, दो देसी कट्टा व 50 हजार रुपए बरामद

65
0
arrested

जांचकर्ता ने बताया कि शहर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शिव कॉलोनी निवासी सतीश कुमार अवैध हथियार रखता है। सूचना के बाद शहर थाना पुलिस ने सर्च वारंट हासिल करके आरोपी सतीश कुमार के घर पर पहुंची तो वहां पर आरोपी मिल गया। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो कपड़ों से 50 हजार रुपए बरामद हो गए। इस पर पुलिस ने अवैध हथियार के बारे में पूछताछ की तो एक बार तो आरोपी ने इंकार किया लेकिन सख्ती पर आरोपी ने घर में छिपाए हुए हथियार के बारे में बता दिया। पुलिस ने निशानदेही पर कट्टा बरामद कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं बावल पुलिस ने गांव इब्राहिमपुर निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार करके उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया है। जांचकर्ता ने बताया कि आरोपी के बारे में सूचना मिली थी कि वह एक देसी कट्टा लेकर मंगलेश्वर बस स्टैंड पर घूम रहा है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर तलाशी के बाद उसके पास से देसी कट्टा बरामद हो गया। पुलिस ने कट्टा जब्त करने के बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करके आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार किया है।