पुलिस को दी शिकायत में पचगांव निवासी ओमप्रकाश ने कहा है कि उन्होंने जडथल बस स्टैण्ड पर खराद व वैल्डिंग की दुकान कर रखी है और दुकान के पीछे अपना कबाड़ रखता है। 21.08.2022 को समय करीब 09.00 बजे सुबह दिनेश व मिंटू निवासी जडथल मेरी दुकान के पीछे रखे हुए लोहा के कबाड़ को कट्टे में डालकर पीछे के रास्ते से चुराकर ले जा रहे थे। मैंने उनको देख लिया और शोर मचाया तो दोनो लोहा के कबाड़ को मोटरसाइकिल पर रखकर भाग गये। उन्होंने पहले भी मेरा लोहे का कबाड़ चोरी किया है।
पुलिस ने ओमप्रकाश की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके मामले में आरोपी दिनेश व मिंटू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया गया स्क्रैप भी बरामद कर लिया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।