Home रेवाड़ी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल...

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल की बरामद

68
0

जांचकर्ता ने बताया कि गांव साल्हावास निवासी राजेश कुमार ने गढ़ी बोलनी पुलिस चौकी को शिकायत देकर बताया था कि वह 25 नवंबर की शाम को अपने खेत में फ्व्वारा लाइन बदलने के लिए गया था। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल खेत के समीप खड़ी की थी। कुछ समय बाइक जब वापस आया तो वहां से मोटरसाइकिल गायब मिली। 29 नवंबर को पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।

पुलिस ने राजेश कुमार की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की। इसमें आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ तकनीकी सहायता लेकर आरोपियों का सुराग लगाया। इसके पश्चात अलवर जिला के गांव खेड़ा निवासी सचिन और तिगांवा निवासी मनीष कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात स्वीकार कर ली।

आरोपियों को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। जिसमें आरोपियों ने बावल की एक कंपनी के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल के अलावा कोटकासिम एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है।