जांचकर्ता ने बताया कि राम गली निवासी उषा अग्रवाल ने अपनी शिकायत में बताया था कि 10 जुलाई 2021 दोपहर लगभग 12 बजे बस स्टैण्ड जाने के लिए एक ऑटो बुलाया था। बस स्टैंड पहुंचकर बाहर सड़क पर ऑटो वाले को फल लाने के लिए कहा, और बैग में 200/- रुपये निकालकर दिए। जिससे उसने मेरे बैंग में दुसरा रखा बैग देख लिया, जिसमें मेरी एक सोने की बडी चैन, लॉकेट, एक सेट कानों के झुमके, तीन सोने की अंगूठी व 15000 रुपये नगद थे।
ऑटो में चार आदमी एवं जिसमें एक 17-18 साल का बच्चा था और एक औरत भी बैठ गए थे। बस स्टैण्ड के बाहर से ही बस पकड़कर गुडगाँव चली गई। गुडगाँव पहुंच कर मैंने अपना बैग वहां खोला तो उसमें रखा लाल रंग का लेडिज बैंग जिसमें मेरे जेवरात एवं नगदी थे, वह नहीं मिला।
बस स्टैंड पुलिस चौकी ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत से रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपियों से पुलिस ने 15 हजार रुपये की नकदी, सोने की चेन, लॉकेट, सोने की तीन अंगूठी व सोने के एक जोड़ी झुमकी बरामद कर ली है।