Home रेवाड़ी एक साल पहले कार चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

एक साल पहले कार चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

75
0

जांचकर्ता ने बताया कि जिला झुंझुनू के गांव ढाणी नई कोठी माधोगढ़ निवासी महेन्द्र ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह वर्तमान में गांव जोनियावास रहता है। 21.01.2022 को मै कार लेकर बाबल से गाँव जोनियावास जा रहा था। गाड़ी मे तेल कम होने की वजह से मै गोल्डन हट पेट्रोल पम्प पर तेल डलवाने के लिए मैने अपनी गाड़ी सर्विस लाईन पर ली।

मै पेट्रोल पम्प के सामने सर्विस लाईन पर ही अपनी गाड़ी खड़ी करके इन्डीकेटर जलाकर गाड़ी की चाबी गाड़ी के अन्दर ही छोड़कर मैं सर्विस लाईन के साथ ही पेशाब करने लगा। इतने में ही मेरा एक फोन आ गया जो मैने फोन ATTEND करके जैसे ही काटा तो एक नाम पता ना मालुम व्यक्ति मेरी गाड़ी को चोरी करके ले गया।

धारूहेड़ा थाना पुलिस ने महेंद्र की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपी यूपी के जिला गाजियाबाद के गांव पिपलेहडा निवासी काफिल व बिलाल को गिरफ्तार कर लिया।