जांच अधिकारी एसआई विजय कुमार ने बताया कि मेरठ के रहने वाले प्रदीप कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह गुरुग्राम के हीरा नगर में किराए पर रहते है और एक फैक्ट्री में एचआर मैनेजर है। फैक्ट्री में वाहनों के स्पेयर पार्ट्स बनाए जाते है। ये पार्ट्स लोहे की ट्रालियों में रख कर ट्रकों के जरिए आगे सप्लाई किए जाते है। करीब तीन महीने से फैक्ट्री में ट्रालियां की कमी हो रही थी।
बुधवार को फैक्ट्री के डिप्टी मैनेजर प्रवीण यादव अपनी कार से ड्यूटी पर आ रहे थे। इसी दौरान बावल के निकट दिल्ली-जयपुर हाईवे पर प्रवीण यादव को एक पिकअप गाड़ी में फैक्ट्री की ट्रालियां रखी हुई दिखाई दी। प्रवीण यादव ने पिकअप गाड़ी को रुकवा कर चालक से पूछताछ की। चालक ने अपना नाम उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के गांव जलाल नगर का रहने वाला राजकुमार बताया। पिकअप में रखी ट्रालियों के बारे में पूछा तो राजकुमार ने बताया कि वह शहजाद खान नाम के एक कबाड़ी से खरीद कर लाया है। प्रदीप यादव राजकुमार को लेकर शहजाद खान की दुकान पर पहुंचे। शहजाद खान ने बताया कि ट्रक चालक विपिन कुमार उसे यह ट्रालियां बेच कर गया है।
सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने एचआर मैनेजर प्रदीप कुमार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से पिकअप गाड़ी व चोरी ट्रालियां बरामद कर ली हैं। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।