जांचकर्ता ने बताया कि राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव बांसी कला निवासी खेमचंद ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि वह मानेसर स्थित मारूति मोटर्स इकाई में काम करता है। अभी वह अलवर के गांव राबड़का स्थित वाटिका में रहता है।
घटना के दिन वह सुबह के समय वह ड्यूटी जाने के लिए बाइक से धारूहेड़ा बस स्टैंड पर पहुंचा और बाइक को पार्किंग में छोड़कर कंपनी की बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान वह मोबाइल पर कुछ काम करने लगा तभी रेसर बाइक पर सवार होकर दो युवकों ने उसके हाथ में झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया। आरोपियों की बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी।
खेमचंद की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू करते हुए पाया कि छीना हुआ मोबाइल रानियाकी गांव के अनिल के पास है। पुलिस ने अनिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि यह मोबाइल उसे नूर मोहम्मद ने दिया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके मोबाइल फोन छीनने के आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।