जांचकर्ता ने बताया कि मंगलवार की शाम धारूहेड़ा सीआइए टीम के एएसआई गुलाब सिंह, एसआई पवन कुमार, सिपाही जितेंद्र, सिपाही संदीप व चालक संजय गश्त पर थे।इसी दौरान सूचना मिली कि राहुल निवासी वार्ड न. 06 धारूहेड़ा व मोहित निवासी वार्ड न. 07 धारूहेड़ा मोटरसाइकिल पर सवार होकर अवैध हथियार लेकर वारदात करने के लिए घुम रहे है तथा फिलहाल PNB बैंक सोहना रोड़ धारूहेड़ा की तरफ आयेंगे।
सूचना पर सीआइए टीम ने सोहना रोड नजदीक PNB बैंक नाकाबंदी शुरु की गई। इसी दौरान दो नौजवान लड़के मोटरसाइकिल पर सवार होकर PNB बैंक वाली गली से आते दिखाई दिए, जिनके रुकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल चालक राहुल ने जानबूझकर एएसआई गुलाब सिंह को टक्कर मार दी। एएसआई ने पकड़ने की कोशिश की तो पीछे बैठे मोहित ने लात मार कर गिरा दिया और फरार हो गए। टक्कर से एएसआई घायल हो गया।
सेक्टर-छह थाना पुलिस ने एएसआई गुलाब सिंह की शिकायत पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व हमला करने के आरोप में मामला दर्ज कर देर रात दोनों आरोपी राहुल व मोहित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।