Home रेवाड़ी मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

61
0

जांचकर्ता ने बताया कि गांव जोनावास निवासी विजय यादव ने अपनी शिकायत में बताया वह अपने दोस्त की बाइक मांग कर लेकर आया था। यह बाइक योगेश की थी। उन्होंने दिल्ली रोड पर माउंट लिट्रा जी स्कूल के पास ढाबा किया हुआ है और बाइक को यहीं पर ही सामान लाने ले जाने के लिए रखा हुआ था। 11 सितंबर की रात को उसने बाइक ढाबा पर खड़ी की हुई थी। अगले दिन सुबह उठकर देखा तो बाइक गायब मिली। अपने स्तर पर भी कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने मामले की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी।

पुलिस ने विजय यादव की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करने के पश्चात जांच शुरू करते हुए मामले में मोटरसाइकिल चोरी के दोनों आरोपियों गांव गोकलगढ़ निवासी उदयसिंह तथा लाखनौर निवासी लवकुश को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बरामद कर ली। आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।