Home पुलिस Rewari: मारपीट करने व नकदी छीनने के दो आरोपी गिरफ्तार

Rewari: मारपीट करने व नकदी छीनने के दो आरोपी गिरफ्तार

90
0
rewari

Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि गांव खोरी निवासी हरविंद्र ने अपनी शिकायत में बताया था कि मेरा छोटा भाई मोहनसिह व उसकी पत्नी गाँव मे अकेले रहते है । 3 मार्च 2023 को सुबह करीब 08.00 से 08.30 बजे के आसपास मेरा भाई व उसकी पत्नी घर पर अकेले थे मेरा भाई मोहन घर पर घुम रहा था । तभी संदीप उर्फ चौटाला व उसका भाई राहुल, मंजीत उर्फ सापट  निवासीगण गाँव खोरी तीनो व्यक्ति मेरे भाई के घर मे घुस गए संदीप के हाथ मे पिस्तौल, राहुल के हाथ मे लोहे की राड व मंजीत के हाथ मे लठ था ।

मंजीत ने मेरे भाई को पीछे से पकड़ लिया और राहुल ने मेरे भाई के पैर मे सीधी राड मारी । राड के लगते ही वह नीचे गिर गया । संदीप ने उसके उपर पिस्तौल तान दी और राहुल व मंजीत ने उसके जेब की तलाशी ली । मेरे भाई की जेब मे करीब 10 हजार रुपये थे जो उन्होने लुट लिए और इसके बाद तीनो उसे मारने (Beating) लग गए । इतने मे ही एक चौथा लड़का जिसका नाम सचिन निवासी गांव पाली बताया जा रहा है वो भी राड लेकर हमारे घर मे घुस गया औऱ कहने लगा की इसको लेकर चलो ।

फिर वो मेरे भाई को घसीटते हुए बाहर लेकर गए बाहर ले जाकर उन्होने भाई को स्विफ्ट गाड़ी से टक्कर मारी व जान से मारने (Beating) की नीयत से उसके उपर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमे पहले से ही एक व्यक्ति बैठा हुआ था। फिर चारो व्यक्तियो ने लाठी डण्डो और लात-घुसो से उस पर हमला कर दिया । उन्होने अपनी ओर से मेरे भाई को जान से मार कर छोड़ दिया था, लेकिन वह होश हवास मे नही है।

मेरे भाई की पत्नी ने भी छुडाने का प्रयास किया तो संदीप ने उस पर पिस्तौल तान दी । मेरे भाई के पुरे शरीर पर गहरी चोटो के निशान है व उसका हाथ व पैर टुटे हुए है । संदीप के पिता बस्तीराम ने कुछ दिन पहले मन्दिर मे भी मेरे भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए यह कहा था कि मै अपने लड़को से तुझे जान से मरवाउंगा। उसने अनिल को भी यह बात कही थी कि मै अपने लड़को से मोहन को मरवाउगा । संदीप व उसका परिवार मेरे परिवार से रजिंश रखते है कुछ दिन पहले भी उन्होने मंदिर की पंचायत मे हथियार निकाल लिए थे ।

जिसकी सुचना पुलिस को भी दी गई थी। संदीप व उसका भाई राहुल व मंजीत एक अपराधी किस्म के व्यक्ति है। इन पर पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी लूटपाट व आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हो रखे है। संदीप ने मेरे छोटे भाई संजय पर भी जानलेवा हमला किया था व जान से मारने की धमकी दी थी जो कि केस माननीय कोर्ट मे विचाराधीन है।

खोल थाना पुलिस ने हरविंद्र की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट(Beating), लूटपाट, धमकी देने व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपी मन्जीत व राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनो आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके पुछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।