कोसली थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान चरखी दादरी के हरि नगर निवासी श्याम तथा चम्पापुरी निवासी सोनू उर्फ गोलू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर अदालत से गिरफ्तार करके मामले में चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
जानकारी देते हुए जांचकर्ता एचसी महेश कुमार ने बताया की नरेश कुमार निवासी सादतनगर ने शिकायत दी कि 13 दिसम्बर को दोपहर के समय मैंने अपनी मोटरसाइकिल कोसली पुल के नीचे खड़ी की थी। कुछ देर बाद जब मैं वापिस आया तो मेरी मोटरसाइकिल वहा नहीं मिली। पुलिस ने नरेश कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके मामले में आरोपियों कि तलाश शुरू की थी।
पुलिस ने मामले में आरोपी श्याम व सोनू उर्फ गोलू को अदालत से प्रोडक्शन वारंट लेकर गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी मोटरसाइकिल चोरी के अन्य मामले में झज्जर जेल में बंद थे। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।