कोसली थाना पुलिस ने कमरे से तीन मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान टूमना निवासी देवेंद्र उर्फ देवू तथा रवि उर्फ ढिल्लू के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए जांचकर्ता एच सी महेश ने बताया की बृहस्पतिवार को गुजरवास निवासी संजय ने शिकायत दी की मैं और मेरे साथी हरविन्द्र, संजीत तथा कपिल कोसली में फिजिकल की कोचिंग ले रहे हैं। 30 सितंबर 2021 की रात हम चारों एकेडमी में सोये हुए थे। सुबह जब हम उठे तो हमें हमारे मोबाइल नहीं मिले।
पुलिस ने संजय की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।