Rewari: जांचकर्ता ने बताया की दिनाक 11.05.23 को राजकुमारी पत्नी बीर सिंह निवासी बीघावली जिला पलवल ने शिकायत दी की मै अपनी माँ सुदेश पत्नी मानसिंह को साथ रिक्शा मे ब्रह्मगढ चौक से बैठकर रतन अल्ट्रासाउण्ड हास्पिटल जा रहे थे।
उस रिक्शा मे नाईवाली चौक से 2 औरत हमारे पास बैठ गई हम रिक्शा से रतन अल्ट्रासाउण्ड नजदीक कानोड गेट जीवली बाजार उतरे हमने रिक्शा वाले को पैसे देने के लिए अपना पर्स देखा तो मेरा पर्स गायब था।
हमारा पर्स उन 2 औरतो ने चोरी कर लिया। जिस पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए थाना शहर (Rewari) में चोरी का मामला दर्ज कर दो महिला आरोपी अन्जु व मोनिका को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आवश्यक करवाई कर रही है।